Breaking News
रियल एस्टेट के नाम पर करोड़ों की ठगी, ‘नटवरलाल’ पर दर्जनों लोगों से धोखाधड़ी का आरोप — चूना लगाकर कई लोगों को अमेरिका फरार! पंजाब भाजपा में जल्दबाज़ी या साज़िश? अश्विनी शर्मा को प्रधान घोषित करने वाली पोस्ट से मचाया हड़कंप! अश्वनी शर्मा को सौंपी गई कमान, पंजाब BJP में नई सियासी हलचल! पंजाब में डायरिया का कहर, 2 की मौत, मरीजों की संख्या 60 से पार रियल एस्टेट के नाम पर करोड़ों की ठगी, ‘नटवरलाल’ पर दर्जनों लोगों से धोखाधड़ी का आरोप अभिनेत्री तानिया के पिता पर फायरिंग करने वाले बदमाशों का एनकाउंटर, 3 गिरफ्तार पंजाब सरकार लेने जा रही बड़ा फैसला! 7 जुलाई को होगी कैबिनेट बैठक, 10 जुलाई को बुलाया गया विधानसभा का विशेष सत्र जालंधर में कांग्रेस नेता पर FIR के बाद गिरी गाज, छह साल के लिए पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता पंजाब में गोमांस तस्करी का खुलासा: फगवाड़ा के ढाबे के पीछे बने प्लांट से 29 क्विंटल गौमांस बरामद, 8 आरोपी गिरफ्तार बेंगलुरु से दिल्ली की फ्लाइट में बड़ा हादसा टला: उड़ान से ठीक पहले कॉकपिट में बेहोश हुए Air India के पायलट

भारतीय हॉकी टीम ने सिंगापुर को दी करारी शिकस्त,16-1 से दर्ज की शानदार जीत

July 8, 2025 2:01 pm

today in focus

259 Views

वंदे भारत-एशियन गेम्स में भारतीय हॉकी टीम ने ग्रुप स्टेज के दूसरे मैच में सिंगापुर को 16-1 से करीरी शिकस्त दी. भारत ने शुरुआत से ही मैच में बढ़त बनाकर रखी. भारत ने पहले क्वार्टर में 1 गोल के साथ शुरुआत कर दी थी. इसके बाद टीम का गोल करने का सिलसिला रुका ही नहीं और भारत ने एक के बाद एक गोल दागे और शानदार जीत अपने नाम की. कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 4 गोल किए. वहीं मनदीप सिंह ने गोल की हैट्रिक लगाई.

इससे पहले भारतीय हॉकी टीम ने ग्रुप स्टेज के पहले मैच में उज्बेकिस्तान को 16-0 से करारी शिकस्त दी थी. आज हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने सिंगापुर को 16-1 से रौंद दिया. मैच में भारत के लिए पहला गोल मनदीप सिंह ने 13वें मिनट पर किया. पहला क्वार्टर खत्म होने तक भारत ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी. फिर दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में ललित कुमार ने भारत के लिए 16वें मिनट पर दूसरा गोल दागा.इसके बाद 22वें मिनट पर गुजरंत ने टीम के लिए तीसरा और फिर 23वें मिनट पर विवेक सागर प्रसाद ने टीम के लिए चौथा गोल दागा. फिर कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने स्ट्राइक किया और टीम के खाते में पांचवां गोल डाला. मनदीप सिंह ने 29वें मिनट पर अपना दूसरा और टीम का छठा गोल स्कोर किया. इस तरह से भारत ने पहले हाफ में 6-0 की बढ़त हासिल की

दूसरे हाफ में भी भारत ने मचाया धमाल 

दूसरा हाफ शुरू होने के कुछ देर बाद ही यानी 37वें मिनट पर मनदीप सिंह ने टीम के लिए 7वां, शमशेर सिंह ने 38वें मिनट पर 8वां गोल किया. फिर 40वें मिनट पर कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 2 पेनाल्टी कॉर्नर के ज़रिए गोल किए. इस तरह दूसरे हाफ की शुरुआत के कुछ देर बाद ही भारत ने 10-0 की बढ़त हासिल कर ली. 42वें मिनट पर कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने एक और पेनाल्टी कॉर्नर लेते हुए टीम के लिए 11वां गोल दागा. इस तरह तीसरा क्वार्टर खत्म होने तक भारत ने 11-0 की शानदार बढ़त हासिल की.

फिर मनदीप सिंह ने 51वें मिनट पर और अभिषेक ने भी 51वें और 52वें मिनट पर दो गोल किए. इसके बाद 53वें मिनट पर सिंगापुर के जकी जुल्करनैन ने टीम के लिए पहला और आखिरी गोल स्कोर किया. इसके 2 मिनट बाद ही भारत के वरुण कुमार ने 55वें मिनट पर लगातार दो गोल स्कोर कर भारत को 16-1 पर पहुंचाया. इस तरह भारत ने सिंगापुर के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की

aashikaa govind
Author: aashikaa govind

50% LikesVS
50% Dislikes

Today's Special