वन्दे भारत 24 न्यूज़ का किसी ओर वेब पोर्टल, चैनल, न्यूज़ पेपर ओर सोशल प्लेटफार्म से कोई भी सम्बन्ध नहीं है।
Breaking News
अरमान हॉस्पिटल पर लापरवाही का आरोप, आयोग ने पारदर्शी जांच के दिए आदेश। पंजाब सरकार की मुहीम ” युद्ध नश्यां विरुद्ध ” हो रही फेल लुधियाना में दर्दनाक हादसा,छत गिरने से पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ी की मौत पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, नगर निगम के 6 अफसरों को मिली पदोन्नति शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण पर एफआईआर, कार ब्रांडिंग को लेकर विवाद गर्माया गुरु घर की जमीन का मामला, SC Commission ने DC से मांगी रिपोर्ट सीवरेज कर्मी को XUV चालक ने कुचला, कर्मियों ने दी बंद की चेतावनी पंजाब के स्कूलों में 4 दिनों की छुट्टी, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान नगर निगम में यूनियन का हंगामा, आउटसोर्स कर्मियों को स्थायी करने की उठी मांग तेज बारिश बनी आफत, अनियंत्रित कार नहर में समाई, युवक की मौत

T20 World Cup 2024: ट्रॉफी को हाथ लगाते ही खिल उठा PM का चेहरा, खिलाड़ियों से बातचीत का पहला VIDEO

August 30, 2025 10:26 am

today in focus

115 Views

वंदे भारत (हर्ष शर्मा) टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर टीम इंडिया दिल्ली आ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास में कप्तान रोहित शर्मा और उनकी टीम से मुलाकात की।उन्होंने सभी को जीत के लिए बधाई दी।पीएम से मिलने के लिए टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों के साथ कोच राहुल द्रविड़ और बीसीसीआई के सचिव जय शाह आए थे। कप्तान रोहित शर्मा ट्रॉफी लेकर पीएम आवास में गए। खिलाड़ियों से मिलने के लिए पीएम मोदी की काफी उत्साहित दिखे।

नरेंद्र मोदी ने सभी खिलाड़ियों से की बातें

फोटो सेशन के दौरान रोहित शर्मा ने जैसे ही विश्व कप की ट्रॉफी नरेंद्र मोदी के हाथों में रखी उनका चेहरा खिल गया। दूसरी ओर राहुल द्रविड़ ने ट्रॉफी को हाथ लगाया। मुलाकात के दौरान नरेंद्र मोदी ने सभी खिलाड़ियों से बातें की। उनके विश्व कप के अनुभव जानें। खिलाड़ी पीएम के पास गोल घेरा बनाकर बैठे थे। नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों के साथ हंसी मजाक भी किया। वीडियो में आप पीएम और खिलाड़ियों को ठहाके लगाते देख सकते हैं। कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने पीएम को विश्व कप जीतने के सफर के बारे में विस्तार से बताया।

एयरपोर्ट से लेकर होटल तक खिलाड़ियों का हुआ भव्य स्वागत

दरअसल, शनिवार को बारबाडोस में फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप जीता था। इसके बाद तूफान के चलते भारतीय खिलाड़ी वहां फंस गए थे। बीसीसीआई ने टीम इंडिया को वापस लाने के लिए स्पेशल फ्लाइट का इंतजाम किया। टीम इंडिया गुरुवार सुबह दिल्ली पहुंची। एयरपोर्ट से लेकर होटल तक खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। बड़ी संख्या में लोग एयरपोर्ट और होटल के बाहर पहुंचे थे। होटल में थोड़ी देर आराम करने के बाद टीम इंडिया नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए उनके घर पहुंची।

शनिवार को पीएम ने फोन कर दी थी टीम इंडिया को बधाई

पीएम नरेंद्र मोदी ने विजयी टीम की मेजबानी की। पीएम ने टीम इंडिया के लिए खास नाश्ते का आयोजन किया। इससे पहले शनिवार को भारत द्वारा दक्षिण अफ्रीका को हराने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने फोन कर टीम इंडिया को बधाई दी थी। प्रधानमंत्री से मिलने के बाद खिलाड़ी मुंबई के लिए रवाना हो गए। वहां विक्ट्री परेड निकाला जाएगा। बीसीसीआई वानखेड़े स्टेडियम में खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को सम्मानित करेगी। खिलाड़ियों को प्राइज मनी मिलेगी।

Vande Bharat 24
Author: Vande Bharat 24

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special