Breaking News
रियल एस्टेट के नाम पर करोड़ों की ठगी, ‘नटवरलाल’ पर दर्जनों लोगों से धोखाधड़ी का आरोप — चूना लगाकर कई लोगों को अमेरिका फरार! पंजाब भाजपा में जल्दबाज़ी या साज़िश? अश्विनी शर्मा को प्रधान घोषित करने वाली पोस्ट से मचाया हड़कंप! अश्वनी शर्मा को सौंपी गई कमान, पंजाब BJP में नई सियासी हलचल! पंजाब में डायरिया का कहर, 2 की मौत, मरीजों की संख्या 60 से पार रियल एस्टेट के नाम पर करोड़ों की ठगी, ‘नटवरलाल’ पर दर्जनों लोगों से धोखाधड़ी का आरोप अभिनेत्री तानिया के पिता पर फायरिंग करने वाले बदमाशों का एनकाउंटर, 3 गिरफ्तार पंजाब सरकार लेने जा रही बड़ा फैसला! 7 जुलाई को होगी कैबिनेट बैठक, 10 जुलाई को बुलाया गया विधानसभा का विशेष सत्र जालंधर में कांग्रेस नेता पर FIR के बाद गिरी गाज, छह साल के लिए पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता पंजाब में गोमांस तस्करी का खुलासा: फगवाड़ा के ढाबे के पीछे बने प्लांट से 29 क्विंटल गौमांस बरामद, 8 आरोपी गिरफ्तार बेंगलुरु से दिल्ली की फ्लाइट में बड़ा हादसा टला: उड़ान से ठीक पहले कॉकपिट में बेहोश हुए Air India के पायलट

कौन हैं मनु भाकर के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले सरबजोत सिंह,

July 8, 2025 1:51 pm

today in focus

91 Views

13 साल की उम्र में शुरू की शूटिंग, ऐसे बने चैम्प‍ियन

वंदे भारत (हर्ष शर्मा) खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ यानी ओलंप‍िक में 30 जुलाई का दिन भारत के लिए ऐत‍िहास‍िक रहा. 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम के ब्रॉन्ज मेडल मैच में सरबजोत सिंह-मनु भाकर सिंह मिलकर ब्रॉन्ज मेडल दिलाया.जो भारत का इस ओलंप‍िक में मेडल नंबर 2 रहा. खास बात यह है कि भारत ने दोनों ही मेडल शूटिंग में ही जीते हैं.

चौथे दिन एक बार फिर मनु भाकर ब्रॉन्ज मेडल मैच में आज (30 जुलाई) मिक्स्ड टीम इवेंट में सरबजोत‍ सिंह के साथ खेलने उतरीं, जहां सरबजोत सिंह मिलकर उन्होंने धमाका कर दिया. सरबजोत का यह पहला ओलंप‍िक मेडल रहा. वहीं. मनु भाकर एक ही ओलंप‍िक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय ख‍िलाड़ी बन गई. अब आपको बताते हैं आख‍िर मनु भाकर संग मेडल जीतने वाले सरबजोत सिंह कौन हैं?

मनु भाकर और सरबजोत स‍िंह 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ओह ये जिन और ली वोनहो की मिक्स्ड कोरियाई जोड़ी को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। दोनों ने इस कांटेदार मुकाबले को 16-10 से यह मैच जीतकर ब्रॉन्ज मेडल झटका। इससे पहले शूटिंग में ही मनु भाकर ने ब्रॉन्ज जीतकर भारत को पहला मेडल दिलाया।

हर‍ियाणा से है सरबजोत का कनेक्शन

22 साल के सरबजोत का जन्म 30 सितंबर 2001 को अंबाला में हुआ था। पहली बार ओलंपिक में भाग ले रहे सरबजोत ने सिर्फ 13 साल की उम्र में शूटिंग स्टार्ट की थी। सरबजीत ने समर कैम्प के दौरान कुछ बच्चों को अस्थायी रेंज में एयर गन चलाते देखा था, जिसके बाद उन्होंने इस खेल में आगे बढ़ने का फैसला किया। इसके बाद उनका शूटिंग में सफर शुरू हुआ। फिर क्या था वो अंबाला स्थित एआर अकादमी ऑफ शूटिंग स्पोर्ट्स में ट्रेनिंग करने लगे। सरबजीत अपने पिता जितेंद्र को अपना सबसे बड़ा रोल मॉडल मानते हैं। वो अपनी सफलता का श्रेय अपने दोस्त आदित्य मालरा को देते हैं। सरबजोत कहते हैं कि आदित्य वह पहले दिन से ही उनके साथ हैं और उन्होंने जीवन के हर चरण में उन्हें प्रेरित किया है।

सरबजीत ने कोरिया के चांगवोन में आयोजित एशियाई शूटिंग चैम्पियनशिप 2023 में दो मेडल जीते थे. तब उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम में सिल्वर और मेन्ल 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता था। इस कांस्य के चलते वह पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए एक कोटा हासिल करने में सफल रहे।

पिछले साल हुए हांगझोऊ एशियन गेम्स में सरबजोत ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम इवेंट में गोल्ड हासिल किया। फिर उन्होंने अपने जन्मदिन पर 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में सिल्वर मेडल भी जीता, जो उनके लिए काफी यादगार पल रहा। सरबजोत भोपाल में हुए 2023 विश्व कप के दौरान मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीतने में भी कामयाब रहे।’

22 साल के सरबजोत ने नेशनल लेवल पर समरेश जंग से कोचिंग ली है, जो एक दिग्गज निशानेबाज रहे हैं। वहीं अभिषेक राणा उनके निजी कोच हैं। साल 2023 में सरबजोत ने पंजाब विश्वविद्यालय से आर्ट्स में स्नातक की डिग्री हासिल की। सरबजोत अंग्रेजी, हिंदी और पंजाबी भाषा जानते हैं. सरबजोत का लक्ष्य है कि वो खुद को और बेहतर बनाएं।

सरबजोत का यह पहला ओलंप‍िक

सरबजोत सिंह का यह पहला ओलंप‍िक है। वह कोरिया गणराज्य के चांगवोन में 2023 एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में दो बार के पदक विजेता (रजत – 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम, कांस्य – 10 मीटर एयर पिस्टल) रह चुके हैं। इसी व्यक्तिगत कांस्य पदक ने भारत के लिए पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों का कोटा स्थान सुरक्षित किया था। हांगझोऊ 2022 एशियाई खेलों में दो बार के पदक विजेता (स्वर्ण – पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम, रजत – 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम) रहे हैं। इसके अलावा भारत के भोपाल में 2023 विश्व कप में 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक विजेता रहे हैं।

Harsh Sharma
Author: Harsh Sharma

Journalist

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special