पंजाब रोपड़ में हुआ एक दर्दनाक हादसा. इस समय रोपड़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है रोपड़ जिले में आज सुबह सिलेंडर फटने से एक दुकान में आग लग गई. जिसमें दो लोगों की मौत हुई जबकि तीन लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं .जानकारी के मुताबिक भारतगढ़ बस स्टैंड पर कमल स्वीट नाम की दुकान में आग लग गई जिस दुकान में रखा सिलेंडर फट गया जिसके बाद जोरदार धमाका भी हुआ .

आग लगने की सूचना मिलने पर मलिक जतिन गौतम मौके पर पहुंचे लेकिन जैसे ही उन्होंने शटर खोलने की कोशिश की सिलेंडर एकदम से फट गया और उनकी मौत हो गई .उनकी मदद कर रहे नौकर रूपनगर निवासी सज्जन सिंह की भी इलाज के लिए रूपनगर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई .आग ने इतना भयानक रूप धारण कर लिया था की मदद करने आए गांव के चौकीदार रोशन लाल भी उसी आग में झुलस गए हादसे की खबर मिलने के बाद वहां फायर ब्रिगेड भी पहुंचे आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की गई .किरतपुर साहिब थाना प्रमुख गुरप्रीत सिंह भरतपुर पुलिस चौकी प्रभारी सरताज सिंह ने कहा कि बचाव कार्य पूरा होने के बाद संबंधित टीम दुर्घटना की जांच पूरी तरह से करेंगे .

दो की मौत एक गंभीर रूप से घायल डॉक्टर आनंद घई ने दो मौतकी पुष्टि की और कहा कि तीसरे व्यक्ति की हालत खतरे से बाहर है .मौके के गवाह सरपंच सुखदीप सिंह मनजीत सिंह ने भी मौके के हालात की जानकारी दी है


















































































