208 Views
वंदे भारत – इस समय जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां गुरु नानक मिशन चौक के पास स्थित वीजा हाउस में प्रशासन ने दबिश दी है। सुबह-सुबह प्रशासन की वीजा हाउस में दबिश के बाद हड़कंप मच गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जीएसटी विभाग के द्वारा वीजा हाउस के दस्तावेजों की चेकिंग की जा रही है , वही इस कार्यवाही को लेकर फिलहाल अधिकारियों ने ऑफिस के शटर बंद कर दिए हैं और मीडिया से दूरी बनाई गई है। इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों से पता चला है की वीजा हाउस में कुछ अधिकारी आए जरूर है लेकिन उन्हें यह पता नहीं की किस विभाग की टीम वहां आई है, फिलहाल जांच जारी है जल्द ही दस्तावेजों की चेकिंग होने के बाद विभाग का पता चलेगा.

Author: aashikaa govind
50% LikesVS
50% Dislikes

















































































