चुनाव का ऐलान , नगर निगम चुनाव को लेकर भी आई बड़ी खबर
वंदे भारत– पंजाब के गर्वनर बनवारी लाल पुरोहित ने पंजाब के नगर कौंसिल और नगर पंचायतों के चुनाव करवाने की सरकार ने घोषणा कर दी गई है। चुनाव 1 नवंबर से 15 नवंबर तक कराने की मंजूरी प्रदान की गई है। इस आदेश के बाद ही अधिसूचना जारी कर दी गई है।




पंजाब गवर्नर द्वारा जारी आदेशों के अनुसार पंजाब की 39 कौंसिल/नगर पंचायत के चुनावों के अलावा 27 वार्डों के उप-चुनाव कराए जाने को भी मंजूरी दे दी गई है। अगली कार्रवाई राज्य चुनाव आयोग को पूरी करनी है। इस चुनाव के बाद नगर निगम के चुनाव भी होंगे।

जालंध्र जिले में गोराया, भोगपुर, बिलगा, शाहकोट के अंद्र नगर परिषद में चुनाव होंगे। कपूरथला में बेगोवाव, भुलत्थ, ढिल्लवां, नडाला और लुधियाना में मुल्लांपुर दाखा, साहनेवाल माछीवाड़ा, मलोटू मैं नगर परिषद चुनाव होने हैं। इसी तरह, बठिंडा, अमृतसर, तरनतारन, गुरदासपुर, फतेहगढ़ साहिब, फिरोजपुर, फरीदकोट, पटियाला, संगरूर, मालेरकोटला, एस.ए.एस. नगर,पटियाला में उपचुनाव होने हैं।















































































