111 Views
(वंदे भारत ) एस डी एम फगवाड़ा ने किसानों के गन्ना बकाया का भुगतान ना किए जाने पर वाहिद संधर शूगर मिल की अटैच (कुर्क) की हुई प्रॉपर्टी जल्द खाली करने के आदेश दिए हैं ।

एस डी एम जय इंदर सिंह ने बताया कि मिल की तरफ़ से गन्ना किसानों के लगभग 40 करोड़ रुपए बकाया हैं जिसकी मिल द्वारा अभी तक अदायगी नहीं की गई है। एस डी एम फगवाड़ा ने बताया कि शूगर मिल की प्रॉपर्टी जिसमें मिल की एक प्रॉपर्टी 10 कनाल 12 मरले और बलबीर कौर पत्नी

सुखबीर सिंह के नाम की मलकियत वाली एक कोठी 7 कनाल को जल्द खाली करने का नोटिस जारी किया गया है। उक्त सभी प्रॉपर्टी की नीलामी की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। एस डी एम फगवाड़ा ने कहा कि इन संपत्तियों की जल्द नीलामी की शुरू की जा रही है और अगर इन्हें खाली नहीं किया गया तो करवाई के लिए मालिक खुद जिम्मेदार होंगे।
Author: aashikaa govind
50% LikesVS
50% Dislikes


















































































