199 Views
वंदे भारत– बाढ़ के कारण जालंधर के इलाकों में हुए तबाही के चलते जालंधर के सब डिवीजन शाहकोट के तहत पड़ते लोहियां ब्लाक के 3 सरकारी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया है. यह आदेश 22 तारीख तक के लिए लागू रहेंगे। सूची में सीनियर प्राइमरी स्कूल मुंडी चोहलियां, सीनियर प्राइमरी स्कूल मुंडी शहरियां तथा सरकारी स्कूल धक्का बस्ती शामिल हैं।जिला डी.सी. विशेष सारंगल की तरफ से छुट्टी के आदेश जारी किए गए हैं।

कई इलाकों में अभी भी पानी भरा हुआ है और इसके चलते सरकारी स्कूलों में लोगों को पनाह दी गई है इसके मद्देनजर स्कूलों में छुट्टियां करने का अहम फैसला लिया गया है।
Author: aashikaa govind
100% LikesVS
0% Dislikes















































































