जालंधर: गुरु नानक मिशन चौंक के पास स्थित D-Mart में दो पक्षों में विवाद हो गया। मिली जानकारी के अनुसार काउंटर बिलिंग पर दोनों पक्षों में मामूली बात को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि D-Mart में भारी हंगामा होना शुरू हो गया। मिली जानकारी के अनुसार बिलिंग काउंटर पर रवि नामक कस्टमर लाइन में खड़ा था। इस दौरान जब तक उसकी टर्न आती तो वह कुछ सामान लेने के लिए चला गया।



बताया जा रहा हैकि जब वह दोबारा लाइन में वापिस आया तो वह दूसरे कस्टमर से अपनी जगह पर दोबारा लगने के लिए कहने लगा। इस दौरान पीड़ित ने आरोप लगाए है कि बिलिंग काउंटर पर मौजूद युवक उसके साथ पहले बहसबाजी करने लग गया। जिसके बाद बिलिंग काउंटर पर मौजूद लड़के ने उसे थप्पड़ जड़ दिया।
जिसके बाद दोनों में हाथापाई शुरू हो गई। इस घटना में कस्टमर रवि का कहना हैकि उसका सोने का ब्रेसलेट और चैन गुम हो गई है। जिसके बाद उसने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। वहीं घटना स्थल पर रवि की चेन तो मिली लेकिन ब्रेसलेट नहीं मिला। पुलिस द्वारा D-Mart के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है।


















































































