वंदे भारत : पंजाब सरकार ने अभी अभी एक घोषणा की है जिस घोषणा के चलते पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पंजाब के कई कारपोरेशन और ंबोर्डों के चेयरमैन की नियुक्तियां की है। इसमें जालंधर के दो सक्रिय नेताओं को वाइस चेयरमैन और मैंबर बनाया गया है।

जालंधर की अगर बात की जाए तो जालंधर में सक्रिय भूमिका निभाने वाले काकू आहलूवालिया को भी मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बड़ा तोहफा दिया है। इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन दलजीत सिंह आहलूवालिया के बेटे काकू आहलूवालिया को जालंधर डेवलेपमेंट अथारिटी का मैंबर नियुक्त किया गया है।

आपको बता दें कि काकू आहलूवालिया पंजाब में चुनाव के वक्त काफी सक्रिय रहे। इसके बाद पार्टी ने काकू आहलूवालिया को मध्य प्रदेश के चुनाव में प्रचार के लिए भेजा। हरियाणा में काकू आहलूवालिया काफी सक्रियता के साथ पार्टी के लिए काम किया, जिससे मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उन्हें ये तोहफा दिया है।
वहीं दूसरी ओर बात की जाए तो भाज़पा को चुनाव के दिनों में अलविदा कहने वाले वेस्ट हल्के के महिंदर भगत के हाथ खाली ही नज़र आए है क्योंकि आज़ ज़ारी लिस्ट में महिंदर भगत का कहीं भी कोई नाम नही आया है जिस से साफ है कि महिंदर भगत के हाथ में कुछ भी नहीं लगा है।


















































































