वन्दे भारत 24 न्यूज़ का किसी ओर वेब पोर्टल, चैनल, न्यूज़ पेपर ओर सोशल प्लेटफार्म से कोई भी सम्बन्ध नहीं है।
Breaking News
मजीठिया के करीबी की गिरफ्तारी: जालंधर-अमृतसर कनेक्शन भी सामने दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण पर तेज़ी से काम कर रही सरकारी टीमें CM रेखा गुप्ता दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन से ज्यादा आतंकियों को किया गिरफ्तार संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे कर्मचारी की मौत, बहन ने हत्या का शक जताया लोहियां में मां-बेटी से दरिंदगी—पुलिस का कड़ा शिकंजा, तीन आरोपी गिरफ़्तार पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव की घोषणा, राजनीतिक गतिविधियाँ तेज़ जालंधर में पंजाब रोडवेज कर्मचारियों का चक्का जाम, बस स्टैंड अनिश्चितकाल के लिए बंद जालंधर बच्ची हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई: लापरवाही बरतने पर ASI मंगतराम डिसमिस, पुलिस कमिश्नर का सख्त रुख आप नेता दलजीत राजू पर तड़के 1:30 बजे चली गोलियां, बाल-बाल बची जान फगवाड़ा: दिनदिहाड़े घर में चोरी, लाखों की नकदी और सोने के गहने चोरी

रोज पराठा-पूड़ी खा रहे केजरीवाल, वजन घटने के AAP के दावों के बीच तिहाड़ प्रशासन ने जारी किया डाइट चार्ट

December 1, 2025 7:12 am

today in focus

353 Views

आम आदमी पार्टी (AAP) के अधीन आने वाले तिहाड़ जेल प्रशासन ने आप के दावों का खंडन करते हुए सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का स्वास्थ्य अपडेट जारी कर दिया है। तिहाड़ जेल प्रशासन का कहना है कि आप द्वारा तिहाड़ जेल प्रशासन को बदनाम करने व दबाव बनाने के उद्देश्य से झूठे दावे किए जा रहे हैं।

आम लोगों को भ्रमित व गुमराह करने के उद्देश्य से गलत जानकारी साझा की जा रही है। जेल में आने के बाद से केजरीवाल का साढ़े आठ किलो नहीं, दो किलो वजन कम हुआ है। वह भी उन्होंने जानबूझकर कम किया है।

जेल आने के दौरान कितना था वजन

जेल प्रशासन की ओर से कहा गया है कि एक अप्रैल को जब अरविंद केजरीवाल को पहली बार तिहाड़ जेल में लाया गया तो उनका वजन 65 किलो था। इस दौरान उन्हें दो नंबर जेल में रखा गया था।

यहां रहने के दौरान दो बार यानी आठ और 29 अप्रैल को उनका वजन एक किलो बढ़कर 66 किलो हो गया था। सुप्रीम कोर्ट से राहत के बाद उन्हें दस मई को जमानत दी गई थी। वह चुनाव प्रचार के लिए जेल से बाहर आए थे और दो जून को वापस जेल आए थे।

घर का खाना नहीं खा रहे

उस दिन यानी दो जून को उनका वजन 63.5 किलो था। वहीं, रविवार को उनका वजन 61.5 किलो था। उन्होंने दो किलो वजन कम किया है। यह दो किलो वजन भी उन्होंने जानबूझकर किया है। तीन जून से नियमित रूप से वह अपने घर से भेजा गया भोजन वापस लौटा रहे हैं। यानी उसी दिन से जब वह चुनाव प्रचार के बाद वापस जेल आए हैं।

वहीं, जेल में अपने पहले कार्यकाल के दौरान वह जानबूझकर ऐसा खाना खा रहे थे, जिससे उनका शुगर लेवल बढ़ जाए। एम्स का एक मेडिकल बोर्ड लगातार केजरीवाल की निगरानी कर रहा है और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल मेडिकल बोर्ड से संपर्क में हैं।

निराधार आरोप लगा रहे नेता

जेल प्रशासन के अनुसार, आम आदमी पार्टी के मंत्री व नेता निराधार आरोप लगा रहे हैं। वह जेल प्रशासन को परेशान करने व आम लोगों को भ्रमित व गुमराह करने के इरादे से गलत जानकारी साझा कर रहे हैं।

21 मार्च को केजरीवाल हुए गिरफ्तार

दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए 22 दिन की अंतरिम जमानत दी गई थी। अंतरिम जमानत खत्म होने के बाद केजरीवाल दो जून की शाम को तिहाड़ जेल पहुंच गए थे।

यह है मामला

आप सांसद व नेताओं की ओर से लगातार दावा किया जा रहा था कि केजरीवाल को जब गिरफ्तार किया गया था तो उनका वजन 70 किलो था और यह घटकर 61.5 किलो रह गया है। तेजी से वजन कम होना किसी गंभीर बीमारी का संकेत है।

आप नेताओं ने दावा किया था कि जेल में केजरीवाल की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उनका शुगर लेवल कई बार 50 के नीचे चला गया था। ऐसी स्थिति में केजरीवाल के कोमा में जाने का खतरा है। उन्हें सलाखों के पीछे मारने की साजिश रची जा रही है।

अब लगातार पराठे खा रहे सीएम

जून की अगर बात की जाए तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रोज रोटी ही खाते थे। जून में मात्र उन्होंने दो बार पराठा खाया था। वहीं, जुलाई आने के बाद से लगातार वह पराठा खा रहे हैं। एक दिन भी ऐसा नहीं जाता जब वह पराठा या पूड़ी नहीं खाते हों। जून व जुलाई में खाने में पराठा खाया या रोटी इसकी रिपोर्ट तिहाड़ की ओर से जारी की गई है। जुलाई में रोज पराठा खा रहे हैं केजरीवाल

जून में ज्यादातर रोटी खाते थे केजरीवाल

इस तरह घटता बढ़ता रहा वजन

केजरीवाल को जब जेल में लाया गया तो उनका वजन 65 किलो था। एक से सात अप्रैल तक उनका वजन 65 किलो रहा। आठ अप्रैल को उनका वजन एक किलो बढ़कर 66 किलो हो गया। नौ अप्रैल से लेकर 16 अप्रैल तक उनका वजन 65 के आसपास ही रहा। वहीं, 29 अप्रैल को उनका वजन फिर से एक किलो बढ़कर 66 किलो हो गया था। इसके बाद जब वह दस मई को जेल से बाहर गए थे तो उनका वजन 64 किलो था। इस दौरान इस तरह बढ़ा, घटा केजरीवाल का वजन।

केजरीवाल का 9 मई को वजन 64 किलो था।

Vande Bharat 24
Author: Vande Bharat 24

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special