वन्दे भारत 24 : अंतिम सोमवारी के दिन खान सर पूजा पाठ करने के बाद क्लास ले रहे थे। हॉस्पिटल, बल्ड बैंक सहित कई मेडिकल चीजों की शुरुआत करने की घोषणा कर रहे थे। क्लास स्टूडेट्स से खचाखच भरी हुई थी। तभी ऑनलाइन क्लास कर रहा एक स्टूडेंट ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ लिख कर कमेंट कर दिया। खान सर की नजर इस कमेंट पर पड़ गई। उन्होंने तुरंत अपने सहयोगी को कहा कि इसको जल्दी ब्लॉक करो। इसका पूरा बैच खत्म करो। एप्लिकेशन से लेकर हर जगह अब तक जितना बैच लिया होगा, हर जगह से ब्लॉक मारो। इसका पूरा डीटेल निकालो। आधार कार्ड भी खोजो। इसके घर चला जायेगा। उन्होंने आगे कहा,’हमारे क्लास में गुंडई पाकिस्तान जिंदाबाद करेगा काट डालेंगे सावन में शाकाहारी हुआ है आदमी, ऐसा थोड़े है कि वध छोड़ देगा’। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
पिछले दिनों, भारत पाकिस्तान के बीच मैच खेलने के विषय पर बात करते हुए खान सर गुस्से से लाल दिखाई दिए। पहली बार उनको क्लास में इस तरह के रूप में देखा गया। उन्होंने यह तक कह दिया कि शिक्षक का धर्म होता है कि किसी के साथ भेदभाव नहीं करना, लेकिन अगर मेरे पास कोई पाकिस्तानी स्टूडेंट्स आ गया तो उसको हम नहीं पढ़ायेंगे। बल्कि पहले खूब मारेंगे। भले ही वो कुछ नहीं किया हो लेकिन वो आतंकवादी वाले देश से है, यही उसकी सबसे बड़ी गलती है।
