वन्दे भारत 24 न्यूज़ का किसी ओर वेब पोर्टल, चैनल, न्यूज़ पेपर ओर सोशल प्लेटफार्म से कोई भी सम्बन्ध नहीं है।
Breaking News
फगवाड़ा हाईवे पर चलती कार में लगी भीषण आग, परिवार बाल-बाल बचा मजीठिया के करीबी की गिरफ्तारी: जालंधर-अमृतसर कनेक्शन भी सामने दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण पर तेज़ी से काम कर रही सरकारी टीमें CM रेखा गुप्ता दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन से ज्यादा आतंकियों को किया गिरफ्तार संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे कर्मचारी की मौत, बहन ने हत्या का शक जताया लोहियां में मां-बेटी से दरिंदगी—पुलिस का कड़ा शिकंजा, तीन आरोपी गिरफ़्तार पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव की घोषणा, राजनीतिक गतिविधियाँ तेज़ जालंधर में पंजाब रोडवेज कर्मचारियों का चक्का जाम, बस स्टैंड अनिश्चितकाल के लिए बंद जालंधर बच्ची हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई: लापरवाही बरतने पर ASI मंगतराम डिसमिस, पुलिस कमिश्नर का सख्त रुख आप नेता दलजीत राजू पर तड़के 1:30 बजे चली गोलियां, बाल-बाल बची जान

पंजाब में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 31 IAS-PCS अफसरों को किया इधर-उधर

December 1, 2025 12:29 pm

today in focus

224 Views

वंदे भारत– पंजाब में एक बार फिर बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. भगवंत मान (Bhagwant Mann) सरकार ने 15 आईएएस और 16 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए है. जिनमें मनसा और मलेरकोटला जिलों को नए जिला अधिकारी मिले हैं.

IAS परमवीर सिंह को मानसा का डीसी बनाया गया है. जबकि, IAS पल्लवी को मलेरकोटला का डीसी बनाया गया है. ट्रांसफर किए गए IAS अधिकारियों में कुमार राहुल, कमल किशोर यादव, अर्शदीप सिंह थिंड, श्रुति सिंह, रवि भगत, संदीप हंस, गिरीश दयालन, संयम अग्रवाल, ऋषि पाल सिंह, परमवीर सिंह, पल्लवी, राहुल, विराज श्यामकरण तिड़के, चंद्रेज्योति सिंह और ओजस्वी शामिल हैं.

इन पीसीएस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

वहीं ट्रांसफर किए गए PCS अधिकारियों में दलविंदरजीत सिंह, बिक्रमजीत सिंह शेरगिल, पूजा सयाल, अमित बांबी, राजदीप कौर, आनंद सागर शर्मा, ईशा सिंगल, ज्योति बाला, जश्नप्रीत कौर गिल, गीतिका सिंह, दमनदीप कौर, जीवन जोत कौर, स्वाति टीवाना, यशपाल शर्मा, किरण शर्मा और हरजोत कौर शामिल हैं. वहीं, IAS कमल किशोर यादव एडमिनिस्ट्रेटिव सेक्रेटरी विभाग का कार्यभार संभालेंगे. जिन किन्हीं अधिकारियों कोई चार्ज नहीं सौंपा गया, वे सेक्रेटरी पर्सनल के पास रिपोर्ट करेंगे, इनके पोस्टिंग संबंधी आदेश बाद में जारी किए जाएंगे.

जून में इन अधिकारियों का हुआ था ट्रांसफर

पंजाब सरकार ने इससे पहले जून में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया था. जिसमें 4 आईएएस और 34 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे. इससे पहले मई में 7 उपायुक्तों और भारतीय प्रशासनिक सेवा के 39 अधिकारियों का तबादला हुआ था. जिन आईएएस के तबादले किए गए है, उनमें परमवीर सिंह, पल्लवी, गौतम जैन और टीबैंथ शामिल थे. जिन पीसीएस अधिकारियों के तबादले हुए है उनमें गुरप्रीत सिंह, राहुल छाबा, सुभाष चंद्र, दलविन्द्रजीत सिंह, दलजीत कौर, जगजीत सिंह, अनिता दर्शी, रुपिन्द्र पाल सिंह, मंदीप कौर, ईशा सिंघल, निधि कुमुद, हरजोत कौर, लवजीत कलसी शामिल थे.

aashikaa govind
Author: aashikaa govind

50% LikesVS
50% Dislikes

Today's Special