वन्दे भारत 24 न्यूज़ का किसी ओर वेब पोर्टल, चैनल, न्यूज़ पेपर ओर सोशल प्लेटफार्म से कोई भी सम्बन्ध नहीं है।
Breaking News
मजीठिया के करीबी की गिरफ्तारी: जालंधर-अमृतसर कनेक्शन भी सामने दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण पर तेज़ी से काम कर रही सरकारी टीमें CM रेखा गुप्ता दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन से ज्यादा आतंकियों को किया गिरफ्तार संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे कर्मचारी की मौत, बहन ने हत्या का शक जताया लोहियां में मां-बेटी से दरिंदगी—पुलिस का कड़ा शिकंजा, तीन आरोपी गिरफ़्तार पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव की घोषणा, राजनीतिक गतिविधियाँ तेज़ जालंधर में पंजाब रोडवेज कर्मचारियों का चक्का जाम, बस स्टैंड अनिश्चितकाल के लिए बंद जालंधर बच्ची हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई: लापरवाही बरतने पर ASI मंगतराम डिसमिस, पुलिस कमिश्नर का सख्त रुख आप नेता दलजीत राजू पर तड़के 1:30 बजे चली गोलियां, बाल-बाल बची जान फगवाड़ा: दिनदिहाड़े घर में चोरी, लाखों की नकदी और सोने के गहने चोरी

स्पा मामले में कई दिन से फरार चल रहा शिवसेना नेता रोहित जोशी गिरफ्तार ,स्पा की आड़ में देह व्यापार को संरक्षण देने का आरोप

December 1, 2025 11:17 am

today in focus

303 Views

वंदे भारत – दरअसल 17 सितंबर को पुलिस ने नवी बारादरी में एक स्पा सेंटर से जुड़ी अवैध गतिविधियों में कथित संलिप्तता के लिए शिवसेना नेता रोहित जोशी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। स्पा सेंटर खोल कर जिस्मफरोशी की कमाई खाने वाली शिवसेना नेता रोहित जोशी की जमानत अर्जी माननीय अदालत ने रद्द कर दी है। इससे रोहित जोशी की मुश्किलें तो बड़ी ही है ,नामज़द होने के बाद शिवसेना नेता रोहित जोशी अपना दफ्तर बंद करके तभी से फरार हैं , हालांकि पुलिस ने उसके कई ठिकानों पर रेड भी की. लेकिन वह बिल्कुल भी हाथ नहीं आ सके. जोशी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने शहर के बाहर भी रेड की थी.

गिरफ्तारी के डर से रोहित जोशी लगातार अपनी ठिकाने बदल रहे हैं .जमानत  रद्द होने के बाद पुलिस भी अलर्ट हो गई है और दोबारा से रोहित जोशी के ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी गई है .बता दें कि एडीसीपी आदित्य के नेतृत्व में उनकी स्पेशल टीम ने ताज रेस्टोरेंट के सामने स्थित स्पा विला में रेड की थी पुलिस टीम में  रेड करके स्पा विला  में से कुछ लड़कियों को ग्राहकों के साथ आपत्तिजनक हालत में काबू किया था .जबकि मौके से स्पा की मैनेजर जिया, ग्राहक और स्टाफ की लड़कियों को काबू कर लिया गया था हालांकि पुलिस ने स्टाफ और ग्राहकों को छोड़ दिया था लेकिन जिया के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था. जिया से पूछताछ की तो पता लगा कि रोहित जोशी हि स्पा विला के कर्ताधर्ता है, जबकि जिया को भी उन्हीं ने कम पर रखा हुआ था ,इस धंधे में नए स्टाफ को लेकर आने और रखने की जिम्मेदारी भी कहीं न कहीं  रोहित की ही थी .रोहित जोशी लगातार अपने ठिकाने बदल रहे थे और पुलिस लगातार उन्हें ढूंढ रही थी अब रोहित जोशी को गिरफ्तार कर लिया गया है उन पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी

aashikaa govind
Author: aashikaa govind

50% LikesVS
50% Dislikes

Today's Special