276 Views
मॉडल हाउस खन्ना फास्ट फूड के नूडल्स से मरा हुआ चूहे का बच्चा निकलने से हड़कंप मच गया है. कहा जा रहा है कि जैसे ही ग्राहक ने घर जाकर पैक करवाएं हुए नूडल्स का पैकेट खोला और अपनी बेटी को खाने के लिए दिया तो बेटी ने थोड़ा सा खाने के बाद प्लेट में कुछ मांस जैसा पाया इसके बाद उसके पिता मंगा राम निवासी ईश्वर कॉलोनी बस्ती शेख ने देखा, तो वह एकदम सहम गए

उन्होंने दुकानदार को इसकी शिकायत की, जब शिकायत करने गए तो दुकानदार ने गुंडे बुलाकर उल्टा ग्राहक को ही धमकियां देनी शुरू कर दी .मंगाराम ने बताया कि बेटी की तबीयत नूडल्स खाने के बाद बहुत बिगड़ गई है , अब वह मॉडल हाउस स्थित खन्ना फास्ट फूड की शिकायत सिविल सर्जन को करने जा रहे हैं

Author: aashikaa govind
50% LikesVS
50% Dislikes


















































































