वंदे भारत-अजीत अखबार के संपादक डॉक्टर बरजिंदर हमदर्द पर सरकार की सख्ती ,हमदर्द पर दर्ज हो सकती है FIR
IAS विनय बिजलानी और प्रेस क्लब के पूर्व प्रधान पर भी गाज गिरनी तय, शहीदों के नाम पर बने स्मारक में बड़े घोटाले का आरोपसरकार ने फिर एक बार अजीत अखबार के संपादक बरजिंदर सिंह हमदर्द पर कसा शिकंजा

जिसके चलते विजिलेंस द्वारा उन्हें नोटिस भेजा गया है, नोट विजिलेंस नोटिस के अंतर्गत डॉक्टर हमदर्द को 11 अगस्त को जालंधर विजिलेंस दफ्तर में पेश होना पड़ेगा। हमदर्द के अलावा आईएएस विनय बुबलानी 6 लोगों के द्वारा घोटाली के प्रूफ विजिलेंस के हाथ लगे हैं। विजिलेंस ने लिखा है कि जंग ए आजादी मेमोरियल के निर्माण में घोटाला हुआ है ,इतना ही नहीं जिन चीजों को बनाने के लिए पैसे सरकार ने जारी किए थे वह चीजें बनी ही नहीं ।

गोदरेज कंपनी को यादगार की 10 गेलरियो के अंदरूनी काम का ठेका दिया गया था मगर कंपनी ने सिर्फ 6 कलियों का ही काम किया जबकि पैसों की अदायगी पूरी कर दी गई। विजिलेंस टीम के द्वारा एक रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को पेश की गई है जिसमें बरजिंदर सिंह हमदर्द आईएस बबलानी सहित छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट तलब की गई है जिनमें प्रेस क्लब से जुड़े एक व्यक्ति का भी नाम है जिसके आधार पर f.i.r. होने लगभग तय है । इसी मामले में डॉक्टर हमदर्द को बुलाया लेकिन वह आज तक ना तो विजिलेंस के आगे पेश हुए ना ही अपनी बात रखी इसलिए उनको फिर से विजिलेंस दफ्तर बुलाया जा रहा है

















































































