वंदे भारत– पंजाब के पटियाला ज़िले से अहम खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार घग्गर दरिया के नज़दीक गांव भांखरपुर में पानी का स्तर बढ़ गया है। बता दें कि पिछले दो घंटों में जल का स्तर एक दम बढ़ कर 9.5 फीट हो गया है जबकि इसका डेंजर तेवल 10 फीट है।
इसके अलावा टांगरी और मारकंडा नदी में जल का स्तर कोई खास नहीं घटा है जिसके कारण इन नदियों के साथ लगते गांवों व क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति पैदा होने का डर बना हुआ है।

इसीलिए डी.सी. पटियाला के द्वारा एडिशनल डी. सी. (विकास), उपमंडल मेजिस्ट्रेट (पटियाला, समाना, नाभा, राजपुरा, पातड़ां, दुधनसाधां) व डी.डी.पी.ओ. पटियाला को घग्गर दरिया के नज़दीक गांव भांखरपुर और टांगरी व मारकंडा नदी के पास के इलाकों की सुरक्षा के लिए तुरंत आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश जारी किए गए हैं। डी.सी. ने अधिकारियों को इस संबंधी एक्शन टेकन रिपोर्ट आज शाम 5 बजे तक भेजने के लिए कहा है।
















































































