वन्दे भारत 24: कपूरथला ज़िले में लगातार हो रही भारी बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। तेज़ बरसात के कारण कई घर, पुल और खेत पानी में डूब गए हैं। ब्यास दरिया का जलस्तर लगातार बढ़ने से बाढ़ का खतरा गहरा गया है।
इस बीच बड़ी ख़बर सामने आई है कि सुल्तानपुर लोधी क्षेत्र के गांव आहली कलां में किसानों द्वारा बनाया गया एडवांस बांध टूट गया है। स्थानीय लोग और संत महापुरुष पिछले कई दिनों से बांध को मजबूत करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पानी का दबाव बढ़ने से बांध टूट गया।
गौरतलब है कि साल 2023 में भी इसी जगह से बांध टूटा था, जिससे करीब 35 गांवों की हज़ारों एकड़ फसलें तबाह हो गई थीं। किसान उस नुकसान से अभी पूरी तरह उभर नहीं पाए थे कि 2025 में फिर से दरिया ने भारी तबाही मचा दी।
मौसम विभाग ने 26 और 27 अगस्त को जालंधर, होशियारपुर, कपूरथला, तरनतारन, अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब और रूपनगर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विशेषकर सीमावर्ती इलाकों में प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।
उधर, रेलवे ने भी एहतियातन कदम उठाए हैं। पठानकोट के पास चक्की खड्ड पर बना अंग्रेज़ों के ज़माने का रेलवे पुल (डाउन लाइन) अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। फिलहाल कुछ ट्रेनें पास वाले अप लाइन पुल से निकाली जा रही हैं।
