वन्दे भारत 24 :पंजाब में सुबह से लगातार हो रही बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों के लिए आज रेड अलर्ट जारी किया है। 16 अगस्त को भी विशेषकर हिमाचल से लगते जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।अमृतसर के रईया क्षेत्र में सबराओं नहर के ओवरफ्लो होने से तीन गांव प्रभावित हुए हैं। डीसी अमृतसर साक्षी साहनी के अनुसार, नहर में पीछे से पानी रोक दिया गया है और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
बठिंडा, मानसा, संगरूर, बरनाला, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब और मोहाली जिलों में तेज बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाओं के चलते फ्लैश अलर्ट जारी किया गया है।पौंग डैम से पानी छोड़े जाने के बाद ब्यास नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। सतलुज नदी में भी पानी का स्तर बढ़ा हुआ है, जिससे गुरदासपुर, कपूरथला, होशियारपुर, अमृतसर और फिरोजपुर में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। सुल्तानपुर लोधी और होशियारपुर के कई इलाके पानी में डूब चुके हैं।
मौसम विभाग ने 14 और 15 अगस्त के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया है।

















































































