Edition

May 18, 2024 10:36 pm

लोकसभा इलेक्शन के लिए बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, देखें किसे कहां से मिला टिकट

May 18, 2024 10:36 pm

97 Views

वंदे भारत(हर्ष शर्मा) बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की 10वीं सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 9 उम्मीदवारों को टिकट देने की घोषणा की गई है। इस लिस्ट में पार्टी ने यूपी, बंगाल और चंडीगढ़ लोकसभी सीटों से प्रत्याशियों की घोषणा की है।

यूपी के सात सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा

बात करें यूपी की तो मैनपुरी से जयवीर सिंह ठाकुर को टिकट दिया गया है। कौशाम्बी (सुरक्षित सीट) से विनोद सोनकर को टिकट दिया गया है। फूलपुर से प्रवीण पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है। फूलपुर सीट से केसरी देवी पटेल का भी टिकट कटा, विधायक (फूलपुर) प्रवीण पटेल को भाजपा ने बनाया उम्मीदवार।

इलाहाबाद से नीरज त्रिपाठी को टिकट दिया गया है। बलिया से नीरज शेखर, गाजीपुर से पारस नाथ राय, मछली शहर से बी.पी. सरोज को उम्मीदवार बनाया गया है।

किरण खेर का कटा टिकट

चंडीगढ़ से संजय टंडन को टिकट दिया गया। वहीं, बंगाल के आसनसोल सीट से एस.एस अहलुवालिया को टिकट दिया गया है। बता दें कि चंडीगढ़ से किरण खेर का टिकट काट दिया गया है।

aashikaa govind
Author: aashikaa govind

100% LikesVS
0% Dislikes