Edition

May 18, 2024 9:10 pm

कौन हैं बिजनेसमैन दिनेश अरोड़ा, जो बढ़ा सकते हैं मनीष-संजय की टेंशन, इस इंडस्ट्री में हैं बड़ा नाम

May 18, 2024 9:10 pm

339 Views

वंदे भारत – दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) शराब घोटाले (Delhi Liquor Scam) के आरोप में जेल में बंद हैं। वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय (Sanjay Singh) के घर पर आज ED ने छापा मारा।

अब इनकी मुश्किल और बढ़ सकती है। दरअसल घोटाले के एक आरोपी और मनीष सिसोदिया के करीबी माने जाने वाले दिनेश अरोड़ा ने सरकारी गवाह बनने पर रजामंदी जताई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिनेश एक बिजनेसमैन हैं।
14 नवंबर को सीबीआई द्वारा दिनेश का बयान दर्ज किया जा सकता है। आगे जानिए दिनेश किस चीज का बिजनेस करते हैं।

रेस्टोरेंट इंडस्ट्रीज में हैं बड़ा नाम

दिनेश अरोड़ा की गिनती दिल्ली के बड़े रेस्टोरेंट कारोबारियों में होती है। अब से 14 साल पहले 2009 में दिनेश ने इस सेक्टर में कदम रखा था। तब उन्होंने हौज खास में पहला कैफे खोलकर अपने बिजनेस की शुरुआत की थी।

कई रेस्टोरेंट के हैं एमडी

दिनेश की इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर जो जानकारी है, उसके मुताबिक इस समय वे कई रेस्टोरेंट चेन के एमडी हैं। इनमें चीका दिल्ली (Chica Delhi), अनप्लग्ड कोर्टयार्ड (Unplugged Courtyard) और ला-रोका एरोसिटी (La Roca Aerocity) शामिल हैं। इतना ही नहीं वे राधा इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर भी हैं।
2018 में ईस्टमेन कलर रेस्टोरेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी शुरू करने वाले दिनेश नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया की समिति के सदस्य भी हैं।

लॉकडाउन में जरूरतमंदों की थी मदद

यह पहली बार नहीं है जब दिनेश चर्चा में हैं। 2020 में कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान दिनेश ने जरूरतमंदों की काफी मदद की थी। उन्होंने ऐसे लोगों के बीच राशन बांटा था। तब उन्हें अपने घर को पैकेजिंग यूनिट में कंवर्ट कर वहां से पैक खाना जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए काफी तारीफ मिली थी।

aashikaa govind
Author: aashikaa govind

50% LikesVS
50% Dislikes