Edition

May 18, 2024 11:16 pm

जन्म के 2 दिन बाद करोड़पत‍ि बनी बच्‍ची, आलीशान हवेली और ट्रस्‍ट की माल‍िक, साथ में नौकर-चाकर भी मिले

May 18, 2024 11:16 pm

202 Views

वंदे भारत-  कहते हैं कि कुछ लोग मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा होते हैं. आम लोग जहां 2 जून की रोटी जुटाने में पूरा जीवन खपा देते हैं. घर खरीदना हो तो लाखों का कर्ज हो जाता है. वहीं, कुछ ऐसी किस्‍मत लेकर पैदा होते हैं कि आंखें खोलते ही अरबों के माल‍िक बन जाते हैं.अमेरिका में पैदा हुई यह बच्‍ची इसका सबसे नया उदाहरण है, जो जन्‍म के 2 दिन बाद ही करोड़पत‍ि बन गई. आलीशान हवेली और ट्रस्‍ट की मालिक बन गई. साथ में नौकर-चाकर और महंगी कारें मिलीं, वह अलग. आइए जानते हैं कि आख‍िर पूरा मामला है क्‍या.दरअसल, यह बच्‍ची अमेरिकी उद्योगपत‍ि बैरी ड्रिविट-बार्लो के घर पैदा हुई. उसके जन्‍म लेते ही बार्लो ने पूरी दुनिया को बताया. इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी बेटी और पोती की तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, आज मेरी 23 साल की बेटी सैफ्रन ड्रिविट-बार्लो ने एक बच्ची को जन्म दिया है और हम बेहद खुश हैं. हमने अपनी पोती को नेग में करोड़ों की हवेली और ट्रस्ट फंड दिया है. द सन के मुताबिक, बैरी ने लगभग 10 करोड़ रुपये की संपत्ति और लगभग 52 करोड़ रुपये का ट्रस्ट फंड बच्‍ची के नाम किया है.


पर‍िवार को महंगे गिफ्ट देने के लिए मशहूर

51 साल के बैरी अपने पर‍िवार को करोड़ों के उपहार देने के लिए अक्‍सर चर्चा में रहते हैं. उन्‍होंने बताया, इसी वीकेंड मैंने एक आलीशान हवेली खरीदी थी, जिसका इंटीरियर अब अपनी पोती के हिसाब से करवाएंगे. यह हवेली अब उसकी है. बैरी हर साल क्रिसमस पर खूब खर्च करे हैं. पिछले साल उन्‍होंने 4 मिल‍ियन पाउंड खर्च कर डाले थे. तब अपने नवजात बेटे रोमियो को 25 करोड़ की बोट दी थी. उस समय भी इसकी खूब चर्चा हुई थी.

जब बच्‍चे रातोंरात बने अमीर

अमेरिका ही नहीं, भारत में भी ऐसे मामले देखे गए हैं. पिछले साल यूपी के सहारनपुर से खबर आई थी कि भीख मांगने पर मजबूर एक बच्‍चे के नाम उसके दादा पुश्तैनी मकान और 5 बीघा जमीन करके गए हैं, जिसकी कीमत करोड़ों में है. इसी साल अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस ने 2,06,000 अरब रुपये की विरासत अपने बेटे अलेक्जेंडर सोरोस को सौंपने का ऐलान किया था. उन्‍होंने कहा था कि एलेक्‍स ने अपनी काबील‍ियत के दम पर यह हास‍िल किया.

aashikaa govind
Author: aashikaa govind

50% LikesVS
50% Dislikes